एमबीएम न्यूज़ / नाहन
रविवार रात को सोलन-मीनस मार्ग पर चाडऩा के समीप घटावा में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमल कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी देवा मानल ने दिये ब्यान में बताया कि शनिवार को यह सुनील वर्मा व महिपाल एक निजी काम से सुनील वर्मा की कार नंबर एचपी 79-0998 में चाडऩा गए थे। रविवार को यह लोग चाडऩा से रोनहाट चले गए थे।
समय करीब 3.30 बजे दिन यह लोग रोनहाट से वापिस से घर के लिए चले। गाड़ी को कार मालिक सुनील वर्मा पुत्र गोरीराम वर्मा निवासी देवामानल चला रहा था। करीब 8.30 बजे रात यह लोग गांव चुनवी से थोड़ा आगे चाडऩा की तरफ घटावा नामक स्थान पर पंहुचे, तो अंधेरा व धुंध होने के कारण कार चालक सुनील वर्मा अचानक गाड़ी पर से संतुलन खो बैठा और कार 150 मीटर निचे ढांक में चली गई।
इस हादसा मेें सुनील वर्मा व महिपाल को चोटें लगी है। यह हादसा कार चालक सुनील वर्मा की लापरवाही से कार चलाने से हुआ है। एसएचओ संगडाह विरोचन नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
कार दुर्घटना में दो घायल…
by
Tags:
Leave a Reply