आज हमीरपुर के गोईस गांव में खुशी का माहौल….वजह है खास

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पिछले 30 वर्षों से पुल की आस लगा कर बैठे डूगयाड़ डडोह और गोईस के बाशिंदे सोमवार को खुशी से झूम उठे। 30 सालों में कई सरकारें आई और गई मगर किसी ने 20 गांवों को जोडऩे वाले इस पुल की समस्या का समाधान नहीं किया। लोग जान जोखिम में डाल कर बरसात के मौसम में मुतारड खड्ड का नाला पार करते रहे 7 वर्ष पहले जब गोईस पंचायत की कमान मौजूदा युवा प्रधान राजीव ठाकुर ने संभाली तो लोगों ने उनसे पुल बनाने की सबसे बड़ी मांग रखी।

हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र का निर्माणाधीन पुल

प्रधान राजीव ठाकुर ने भी लोगों की इस जायज मांग को अनसुना नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू से पुल बनाने बारे चर्चा की और पुल बनाने के लिए बजट मुहैया करवाने की गुहार लगाई। विधायक ने भी तीन लाख की मदद की। राजीव ठाकुर ने पंचायत की मांग पर 14 वे वित आयोग और एसडीपी के तहत और मनरेगा मजदूरों की मदद से सोमपार को इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया। पुल के बनने के समय लगभग 200 के करीब लोगों ने वहां शिरकत की। गांव में पुल बनने पर खुशी का माहौल है। इससे पहले 20 गांवों के वासिंदों को मुतारड का नाला पार करना पड़ता था।
बरसात के समय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इस मौके पर ब्लॉक के तकनीकी सहायक हेमराज कौंडल, ग्राम रोजगार सेवक करण कुमार, तकनीकी सहायक आशा देवी व पंचायत के सभी सदस्य इस पुल के निर्माण के समय उपस्थित रहे। लोगों ने प्रधान राजीव ठाकुर और सरकार का पुल बनाने में योगदान देने पर आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर गोईस के प्रधान राजीव ठाकुर ने बताया कि लोगों की इस जायज मांग पर उन्होंने प्रयास किये राजनीति में होने की बजह से कई परेशानियां भी सामने आयी। मगर सच्चाई की जीत हुई लोगों का सहयोग मिला और आज 15 लाख से 20 गांवों को जोडऩे वाला पुल बन गया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *