एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
पतलीकूहल पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की 18 पेटियों के साथ दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार उनकी टीम ने एक वैन एचपी-66 ए-1640 को जब तलाशी के लिए रोका तो उससे पुलिस ने 16 रॉयल स्टैग और दो संतरा ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की। पुलिस ने शराब और वैन को अपने कब्जे में लेकर वैन में बैठे दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसमें शेर सिंह और बुधराम शामिल है दोनों शिरढ के झरोरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दया राम ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वे शराब को कहां से लाए थे। दोनों व्यक्ति शराब को लेकर सही
सही जबाव नहीं दे पा रही है। बताया जा रहा है कि बबेली स्थित एलबन से इस तरह कई जगहों के लिए अवैध रूप से शराब की सप्लाई हो रही है। फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन करने में जुटी हुई है।
अवैध शराब की 18 पेटियां बरामद, दो गिरफ्तार
by
Tags:
Leave a Reply