वी कुमार /मंडी
मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत भरौण के बड़ोग गांव में स्थित भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमा पर छत डालने की दिशा में प्रयास शुरू हो गए हैं। बता दें कि इस गांव में सेवानिवृत कर्मचारी मस्त राम ने वर्ष 2011 में अपने खर्चे से डा. अम्बेदकर की प्रतिमा को स्थापित किया था, लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं था कि इस पर छत भी डलवा सकते।
बारिश और तेज धूप के कारण इस प्रतिमा को नुकसान पहुुंच रहा है इसलिए अब इस पर छत डालने के प्रयास तेज हो गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया गया है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने एसडीएम सदर डा. मदन कुमार को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि बहुत से बड़े विभाग डा. अम्बेदकर के नाम पर पैसा जारी करते हैं। इन्होंने इस प्रपोजल को बीबीएमबी को भेजने का आग्रह किया है। बीबीएमबी एससी, एसटी, ओबीसी इम्पलॉजय एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश सागर ने कहा कि प्रबंधन के माध्यम से प्रतिमा पर छत डलवाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने उन लोगों से भी स्वैच्छा से सहयोग देने का आहवान किया जो आज डा. अम्बेदकर का अनुसरण करते हुए उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी जिस भी रूप में सहयोग देना चाहता है दे सकता है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में डा. अम्बेदकर की काफी कम प्रतिमाएं हैं। उन्हीं में से एक बड़ोग गांव में भी है। प्रतिमा सुरक्षित रहे इसके लिए अब संस्थाओं ने प्रयास करना शुरू कर दिए हैं। इस मौके पर बसपा के जिला महासचिव नारायण सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक