एमबीएम न्यूज़ / सोलन
सोलन पुलिस द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए चलाई गई मुहिम के दौरान एक युवक से 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार देर रात सोलन पुलिस ने ठोडो मैदान के समीप आशीष वर्मा निवासी सियुन्था जिला चंबा से तलाशी के दौरान 5.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

Demo Pic
आरोपित युवक ने पुलिस को देखकर तेज चलना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 5.64 ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है।