50 से ज्यादा बच्चों को कतार में बिठा कर फल, जूस, पूरी, हलवा….
नितेश सैनी / सुंदरनगर
कहते है इंसान के जीने के दो ही सहारे है। जल और खाना अगर इंसान की वो जरूरत भी पूरी हो जाये तो इंसान को कुछ और नहीं चाहिए। ऐसा ही पूण्य का काम किया रोटरी क्लब सुंदरनगर ने। रोटरी क्लब सुंदरनगर द्वारा अनपूर्णा दिवस पर रोपा क्षेत्र में रहने वाले तकरीबन पच्चास गरीब बच्चों को भरपेट भोजन करवाया। कतार में बैठ भोजन करते बच्चे
इस अवसर पर बच्चो को कतार में बिठा कर फल, जूस, पूरी, हलवा सहित चने वितरित किए गए। यह भोजन रोटरी क्लब के सभी सदस्य द्वारा स्वय तैयार किया गया था। इसके अतिरिक्त रोटेरियन द्वारा बस स्टैंड के नजदीक झुगी झोपड़ियो में जा कर वहा रह रहे लोगो को फल भी वितरित किए।
यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष ई.टी.एन महाजन व महासचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न तरह के जनहित कार्य किए जाएगे। इस दौरान बीस के करीब महिला व पुरुष रोटेरियन उपस्तिथ रहे।
Leave a Reply