बबलू पंडित के समर्थन में उतरी परवाणू इंटक….

एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुख्खू के बबलू पंडित को इंटक प्रदेशाध्यक्ष बनाने के बाद अब परवाणू इंटक ने इसका समर्थन किया है। इंटक के जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह इंटक के नए प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि इंटक के बावा युग का अंत हो चुका है। मजदूरों के इस संगठन को एक युवा कामगार हितैषी नेता मिला है।

बबलू पंडित के समर्थन में उतरी परवाणू इंटक

पंडित पहले भी विभिन्न संगठनों के साथ जुड़कर समाज के हित की लड़ाई लड़ चुके हैं। अब इंटक में प्रदेश की भागडोर संभालते हुए वह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों के हितों के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मजदूर यूनियन के नाम पर केवल उद्योगों को धमकाने का ही काम जानते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। मजदूरों के नाम पर खुद की जेबें भरने वाले बाहरी लोगों पर हिमाचल में प्रवेश पर ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा धगड़, अमर, ओपी शर्मा, सुलभ शर्मा, विजय, नरेंद्र, सौरभ, विपिन, अशोक ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित जी के नेतृत्व में मजदूरों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी, उद्योगों में ईएसआई-पीएफ का उचित प्रावधान, महिला मजदूरों को उद्योगों के मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए मुखिया के निर्देशन में इंटक आने वाले समय में हिमाचल में नया मुकाम हासिल करेगी। जिसमे परवाणू व जिला सोलन भी प्रदेशाध्यक्ष के समर्थन में काम करेगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *