अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर
एकल नारी शक्ति संगठन द्वारा कोटला पंचायत में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया गया जिसका शनिवार को समापन हुआ। इस शिविर के समापन पर एकल नारी शक्ति संगठन की निर्देशिका निर्मल चंदेल बतौर मुख्यतिथि ने शिरकत की। एकल नारी शक्ति संगठन की सदर मंडल की कार्यकर्त्ता सरिता देवी ने बताया कि इस संगठन का उद्देश्य ऐसी महिलाओं की सहायता करना है, जो विधवा है या जिनको उनके पति द्वारा छोड़ दिया गया है
ऐसी एकल महिला को संगठन द्वारा उनके अधिकारों से अवगत करवाया जाता है ताकि वह भी इस समाज में अपना जीवन का निर्वाह कर सके। उन्होंने बताया कि संगठन पुरे प्रदेश भर में ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में एकल महिलाओं के लिए बने कानूनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाता है और सरकार द्वारा एकल नारिओ के लिए चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि कोटला पंचायत में सम्पन्न हुए इस शिविर में जिला भर की 60 एकल नारियो ने भाग लिया जिन्हें उनके अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओ से अवगत करवाया। इस शिविर में कोटला पंचायत की प्रधान नीलम देवी , बीडीसी सदस्य नीना देवी एकल नारी संगठन की कार्यकर्त्ता बिमला देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Leave a Reply