NSS शिविर में पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने दिए पत्रकारिता के एहम टिप्स….

एमबीएम न्यूज़/ बिलासपुर 
  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन एनएसएस स्वयंसेवीयो को पत्रकारिता और भारतीय संस्कृति पर टिप्स मिले।  शिविर के छठे दिन क्षेत्र के पत्रकार अभिषेक मिश्रा ने शिरकत की। बच्चो को पत्रकारिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवीयो को बताया की आज के समय में पत्रकारिता में कैरियर बनाने की बहुत सी संभावानाए है।  जिसके लिए कई पंजीकृत विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा कर सकते है।
    उन्होंने प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक तथा ऑनलाइन पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पत्रकारिता में फिल्ड और डेस्क रिपोर्टिंग का काम होता है।  फिल्ड रिपोर्टर को मीडिया की आँख और कान कहा जाता है।  उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवीयो को डेस्क और फिल्ड रिपोर्टर के कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आप पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , वेब पोर्टल के साथ साथ निजी कंपनीयो में पब्लिक रिलेशन के पद पर भी कार्य कर सकते है।
     उन्होंने विश्व और भारत में पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया और आज की चुनौतियों से भी अवगत करवाया। इसके बाद दुसरे बौधिक सत्र में भारतीय संस्कृति के बारे में मनोज शैल ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत को विश्वगुरु का दर्जा प्राप्त था परन्तु आज के समय में इस समाज में बहुत सारी बुराइया पनप चुकी है। 
     उन्होंने बताया कि नैतिक शिक्षा और संस्कृत की इस समाज को बहुत आवश्यकता है।  संस्कृत ,नैतिक शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। एनएसएस अधिकारी डा लक्ष्मीकान्त और अनुराधा ठाकुर ने बताया कि इस एनएसएस शिविर के दौरान रोजाना एनएसएस स्वयंसेवीयो को विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में विशेषग्य द्वारा जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि इस शिविर के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवियों का सर्वांगीण विकास हो सके। 

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *