एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में माजरा थाना के अंतर्गत ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसे वीरवार को पांवटा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 30 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक ऑनर किलिंग मामले के दो अन्य आरोपी सीमा के दादा भूरा राम व उन्ही के गाँव के रोनकी राम को पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर दे दिया है।
जबकि मामले में संलिप्त 3 आरोपियों को पहले ही पुलिस द्वारा बीते मंगलवार को मृतका के दादा ताऊ, बाप व ममेरे भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था। उधर इस बारे पांवटा के डीएसपी प्रमोद चैहान ने बताया की इस मामले के सभी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। रिमांड के दौरान सभी आरोपियो से पूछताछ व निशानदेही करवाई जाएगी।
क्या था मामला
पांवटा के कोलर में आनर किंलिंग मामले में एक महिला को उसके परिवार वालो ने उसके परिजनों ने अगवा कर उसकी देर रात हत्या कर उसके शव को जला दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस आरोप में लड़की के दादा, बाप व ममेरे भाई को गिरफ्तार किया था व इस दौरान मंगलवार को जुंगा से आयी फॉरेंसिक टीम ने चिता के सैंपल भी लिए थे।