अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के मोही गांव के निवासी इन दिनों परेशानी में है। इस गांव को जाने वाले पेयजल की सप्लाई का जो मुख्य व्हील बना है। वह लीक है तथा उस व्हील से जो पानी निकल रहा है उसने एक छोटे से तालाब का रूप धारण कर लिया है। उस छोटे से तालाब में इन दिनों अक्सर आवारा कुत्ते नहाते हैं। जाहिर है कि लीक होने के कारण वह गंदगी सप्लाई में भी जाती होगी।
स्थानीय ग्रामीण ठाकुर सिंह, दिलीप सिंह, मुंशीराम, सुखदेव, राजेश ,संतोष ,मनजीत, विक्रम, विनीत, सुरजीत, भाग सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस गंदे पानी की सप्लाई निश्चित रूप से पीने की पाइप में भी जा रही होगी और अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में किस गांव में कोई भी महामारी फैल सकती है। उन्होंने बताया कि इस गांव के लगभग डेढ़ सौ घरों को यह पानी सप्लाई किया जाता है और लीक होने के कारण पानी गांव में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचता।
उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों को बताया लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई ।बुधवार को यह सभी गांववासी बिलासपुर में आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिले तथा उन्हें एक पत्र देकर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। लोगों ने आग्रह किया कि इस व्हील की तुरंत मरम्मत करवाई जाए ताकि किसी भी महामारी की चपेट में आने से इस गांव को बचाया जा सके। लोगों ने यह भी कहा कि अगर इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में गांववासी अधिकारियों का घेराव करने के लिए भी पीछे नहीं हटेंगे।
Leave a Reply