एमबीएम न्यूज़ / शिमला
भाजपा के राज्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जयराम सरकार के छह माह के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा करार दिया है। आज यहां प्रेस वार्ता में शर्मा ने कहा कि इस अल्प अवधि में सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, इनका समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं। अपने पहले बजट में मुख्यमंत्री 30 नई योजनाएं लेकर आए। बुजूर्गो की सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 साल किया गया।
इसके अलावा पैंशन में भी बढ़ोतरी की गई, जिससे 4 लाख 46 हजार 805 लाभार्थियों को फायदा पहुंचा। अपंग, विधवा और बुजूर्गों के 32 हजार 808 नए पेंशन मामले स्वीकृति किए गए। सरकारी कर्मचारियों और पैंशनरों को 980 करोड़ के वितीय लाभ प्रदान किए। प्रदेश के टोल बैरियरों पर हिमाचल के वाहनों पर लगने वाला प्रवेश शुल्क खत्म किया गया। आईजीएमसी अस्पताल में 303 किस्म की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। 108 एंबुलेंस में सुधार लाने के साथ-साथ बाइक एंबुलेंस प्रारंभ की गई। इस सुविधा से लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।
जनजातीय इलाकों में हेली एंबुलेंस प्रारंभ करने का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। रणधीर शर्मा ने कहा कि जंगली जानवरों से किसानों को राहत देने के लिए सौर उर्जा बाढ़ स्कीम शुरू की गई। इस स्कीम के तहत 3 से अधिक परिवारों को बाढ़ लगाने के लिए सरकार 85 फीसदी उपदान दे रही है। बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू की गई है। इसमें उद्योग लगाने पर युवाओं को 25 फीसदी और महिलाओं केा 30 फीसदी उपदान का प्रावधान है। पर्यावरण संरक्षण के मददेनजर सरकार ने थर्मोकोल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित 69 नेशनल हाईवे की डीपीआर तैयार करने में पूर्व की कांग्रेस सरकार विफल रही थी। लेकिन जयराम सरकार ने 53 एनएच की डीपीआर बना ली है, जबकि 5 एनएच पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रणधीर शर्मा ने माना कि पुलिस की लापरवाही से कसौली कांड घटा, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसका कड़ा संज्ञान लिया और लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। इसी तरह शिमला में पानी की किल्लत का भी मुख्यमंत्री ने आगे आकर समाधान निकाला और अब शहर में पानी की आपूर्ति सामान्य है। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री द्वारा मुख्यमंत्री पर की जा रही टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और कांग्रेस नेताओं को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करने की नसीहत दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा वीरभद्र सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपी गई जार्चशीट की प्रारंभिक जांच चल रही है।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी