एमबीएम न्यूज़ / नाहन
थाना राजगढ़ के तहत मारपीट का मामला सामने आया है। विशाल कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव बटोल, डा. करगाणु तहसील व थाना राजगढ़ द्वारा जिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते सोमवार को करीब साढ़े पांच बजे से वह अपने खेतों में हल चला रहा था। इसी दौरान बाबू राम शर्मा कपिल व दीपक वहां आए और इसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
जब विशाल ने शोर मचाया तो इसके पिता मोहन सिंह छुड़ाने आए। मगर उपरोक्त तीनों ने पिता के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके बाद वहां से भाग गए। जाते समय इन दोनों विशाल को जान से मारने की धमकी भी दी। विशाल ने शिकायत में बताया कि बाबू राम शर्मा के साथ जमीन को लेकर इनका काफी समय से झगड़ा चल रहा है। पुलिस ने विशाल की शिकायत पर मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी विरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
जमीनी विवाद को लेकर किसान की डंडों से धुनाई….
by
Tags:
Leave a Reply