एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
नादौन में बकाया बिलों का भुगतान ना करने वाले उपभोक्ताओं के पांच विद्युत उपभेक्ताओं के बिजली के कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा सोमवार को काट दिए गए। विभाग के कनिष्ठ अभियंता चंचल ठाकुर की अगुवाई में विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार 140 में से 135 उपभोक्ताओं ने अपने बिलों का भुगतान कर दिया। जिससे करीब चार लाख रूपयें की राशि विभाग को मिली है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 29 जून तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे।
जिन्होंने अभी तक बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि नादौन क्षेत्र में विभाग की 25 लाख रूपय की बकाया राशी है। परंतु अब किसी को भी इस सबंध में कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के अन्र्तगत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जाते हैं तो इसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे।