सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
डीसी राकेश भाटिया ने आज जिला में फैल रहे डेंगू को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारयों के साथ बैठक है। डेंगू बीमारी से लोगों को राहत दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उनको तत्काल प्रभाव से लागू करने को भी कहा गया है। विवेक भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से कहा कि वे जलजनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करें व मच्छरों की दवाई का छिड़काव करें। सिंचाई विभाग अपने जल संग्रहण टैंकों की सफाई पर विशेष ध्यान दें।
पानी में दवाई का नियमित प्रयोग करें। पानी की लीकेज को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए। इतना ही नहीं, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को भी निर्देश दिए। सडकों पर जहाँ पानी जमा होता है, वहाँ सड़कों के किनारे नालियों को ठीक किया जाए। मच्छरों से वचाब के लिए पाऊडर का प्रयोग करें।
ताकि लोगों को किसी बीमारी को लेकर परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी के चौधरी ने बताया कि विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए नौ टीमों का गठन किया है। जिसमें 70 के करीबी अधिकारी व कर्मचारी सामिल हैं। जो लोगों को डेंगू के बारे में घर पर जा कर जागरूक करेंगे व दवाईयां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डेंगू हालांकि इतनी भयानक बीमारी नहीं है।
इस रोकथाम के लिए मात्र एतिहात बरतने की आवश्यकता है। अगर किसी को इस बीमारी के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply