कोलीबेहड़, ढालपुर-गांधीनगर में बंद रहेगी बिजली

एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू   
कुल्लू शहर के कुछ भागों और इनके साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। अलग-अलग क्षेत्रों की लाइनों की यह मरम्मत 27, 28 और 29 जून को होगी।
     बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि 27 जून को कोलीबेहड़, पचाली, पाहनाला, बाराहार, पराक्षी, बदाह, पीज, चकनाणी, तलोगी, मतारना, तलोगी ठेला और इसके साथ लगते गांवों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी।
     इस प्रकार 28 जून को ढालपुर, पशु मैदान, आफिसर कालोनी, गुरुबेहड़, वन विभाग की कालोनी, ग्रीन पीस एरिया, स्टेट बैंक, रमणीक होटल, डाकखाना, लोअर ढालपुर, शोभला होटल, आयुर्वेदिक अस्पताल और इसके साथ लगते क्षेत्रों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
     29 जून को गांधीनगर, पैट्रोल पंप, शास्त्रीनगर, टिकरा बावड़ी, कहुधार, एचडीएफसी बैंक और इसके साथ लगते क्षेत्र में भी सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *