ऊना को हराकर कपूरथला की टीम ने जीती बास्केटबॉल स्पर्धा, टौणी देवी में दो दिवसीय प्रतियोगिता 

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
    टौणी देवी में दो दिवसीय स्व. हेमराज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल के साथ ही पंजाब व हरियाणा की 22 टीमों ने दमखम दिखाया। फाइनल में कपूरथला व ऊना की टीमों के मध्य मुकाबला काफी रोचक हुआ। जिसमें कपूरथला की टीम ने ऊना को हराकर फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया। टौणी देवी मेले के अवसर पर युवक मंडल छत्रैल के सहयोग से हर साल स्व. हेम राज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। फाइनल में कपूरथला ने ऊना को 37-31 से मात दी। इससे पहले सेमीफाइनल में कपूरथला ने डेरा परोल को 71-51 व दूसरे सेमीफाइल में ऊना ने कुल्लू की टीम को 56-38 के अंतर से हराया।
     अन्य मुकाबलों में इससे पहले कपूरथला ने फिरोजपुर की टीम को 72-55, हेम राज अकादमी टौणी देवी को ऊना ने 66-59, डेरा परोल ने हरियाणा की टीम को 47-39, हेम राज अकादमी टौणी देवी ने कांगड़ा को 67-51, डेरा परोल ने जय माता टौणी देवी की टीम को 73-70, जय माता टौणी देवी ने शिमला की टीम को 48-40, हेम राज अकादमी ने टपरे को 67-12, कांगड़ा ने दि मी को 63-57, टौणी देवी स्कूल की टीम को ऊना ने 61-32, कपूरथला ने कांगड़ा को 56-51 के अंतर करारी पटकनी दी। कई मुकाबले काफी रोचक हुए, जिनका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। समापन पर विजेता टीम को दस हजार नकद व ट्राफी तथा उपविजेता को सात हजार व ट्राफी प्रदान की गई।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *