बद्दी में बडा सभागार बनाने का निर्णय, फेस तीन की बैठक में हुए कई अहम फैसले

एमबीएम न्यूज़ / बद्दी

रैजीडेण्ट वैलफेयर सोसाईटी फेस तीन की बैठक संस्था के अध्यक्ष रिटायर्ड तहसीलदार सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हरिओम योगा सोसाईटी के पदाधिकारियों ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक में कई मुददों पर विचार विमर्श हुआ जिसमें कालोनी व शहर को सुंदर बनाने का निर्णय लिया गया। हरिओम योगा सोसाईटी के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जब हर तरफ ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है तो स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना और ज्यादा जरुरी हो जाता है।

वैल्फेयर समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यगण डा. श्रीकांत शर्मा के साथ
     बैठक में निर्णय लिया गया कि बद्दी में सामाजिक कार्य करने व योगा के लिए बड़ा सभागार बनाया जाएगा। ताकि लोग रोजाना अपने जरुरी कार्य निपटा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए योगा दिवस से प्रेरित होकर हुए भव्य कार्यक्रम के बाद बददी में एक बडा योगा हॉल या सभागार की जरुरत है। जिसको लेकर सोसाईटी ने प्रयास शुरु कर दिए हैं।
      हरिओम योगा सोसाईटी के प्रधान डा श्रीकांत शर्मा, महांत्री कुलवीर आर्य व पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी किशोर ठाकुर गत दिनों विधायक परमजीत सिंह व बीबीएनडीए के सीईओ केसी चमन को मिले थे। इस पर विधायक व सीईओ ने इस मांग को बेहद जायज करार दिया था। सोसाईटी की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया था।
     डा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इसके बनने से पूरे शहर बददी के साथ-साथ फेस तीन के लोगों को स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मिलेगी। वहीं इसमें सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेंगे।
    इस बैठक में फेस तीन रैजीडेंट वैलफेयर सोसाईटी के प्रधान सुरेश शर्मा, महामंत्री विजय गर्ग, उपाध्यक्ष विजय गोयल, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह तोमर, हरिओम योगा सोसाईटी के सरपरस्त पंडित श्रीकांत शर्मा, आर्य समाज प्रधान केएस आर्य, हिम जनकल्याण समिति प्रधान मनु शर्मा, संजीव गुप्ता, योग शिक्षक संतोष कुमार, केके यादव, राम जपित मौर्य, रवि किरण मिश्रा, रवि चंदेल, सरवन, राकेश भारद्वाज, पीएल बिंद्रा, ओम प्रकाश, विश्व कर्मा, सोम शेखर, डा. आरपी सिंह, विनोद सिंह, दीपक मौर्या, शंकर सिंह शेखावत, सुरेश शर्मा बसंती बाग व बीएस सिद्वू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *