एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के चोज में एक युवक को अचानक 33 केवी की विद्युत लाईन से करंट लग गया। जिससे युवक करीब 60 फीसदी झुलस गया है। युवक को 108 एंबुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि चोज गांव के पास 33 केवी की लाईन काफी नीचे लटकी हुई है। कई जगह 6 से 8 फुट की ऊंचाई से ही बिजली की लाईनें गुजारी गई है। जिसकी चपेट में अचानक युवक भी आ गया। करंट से वह झुलस गया है। युवक की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार निवासी जोच कसोल के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर रही है।
जबकि ग्रामीणों ने इस घटना के बाद बिजली बोर्ड पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणाें का कहना है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली बोर्ड ने तारों को काफी नीचे लटका कररखा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को कहीं भी हादसा होने का डर सता रहा है। लिहाजा अजय कुमार भी बिजली बोर्ड की लापरवाही का शिकार हुआ है।
Leave a Reply