निर्ज़ला एकादशी पर विधायक कमलेश ने वाटर कूलर किया भेंट…. 

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर

    निर्ज़ला एकादशी  पर भोरंज की विधायिका कमलेश कुमारी ने अपनी नेक कमाई से बस्सी बाज़ार को एक वाटर कूलर भेंट किया है। जिस कारण व्यापार मंडल सहित स्थानीय जनता में खुशी की लहर है । काबिलेगौर है की बस्सी बाज़ार में इससे पहले कभी किसी नेता ने इस तरफ  ध्यान नहीं दिया और यहां आने वाली जनता पानी पीने के लिए इधर-उधर दुकानों में भटकती थी।

निर्ज़ला एकादशी पर जनता को वाटर कूलर भेंट करती हुईं विधायक कमलेश कुमारी
    लेकिन अब उन्हें  ठंडा पानी बस्सी बाज़ार स्थित वर्षा शालिका में बारह महीने उपलबधा होगा अत: इस नेक कार्य के लिए व्यापार मंडल प्रधान सुभाष ठाकुर, अमन सोनी, डॉक्टर देवेंद्र, विपिन कुमार सहित स्थानीय व्यापारियों मदन लाल रागड़ा, विनोद शर्मा, मनु ठाकुर, काका, हरि ओम, तिलक राज अबरोल, कमल कुमार, सुरेश कुमार इत्यादि ने वॉटर कूलर भेंट करने पर विधायक कमलेश कुमारी का अभार जताया है।
  इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी के साथ जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अंजू ठाकुर, प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के सदस्य अनिल परमार, मंडल महामंत्री अशोक ठाकुर,  प्रदेश भाजयुमो सदस्य अजय विशिष्ट,  वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर मुखतयार सिंह मोजूद रहे ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *