वी कुमार /मंडी
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दुर्गम इलाके गाडागुसैन को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों को सीएचसी की सौगात भी दी। यह सौगातें सीएम ने शनिवार को इस क्षेत्र के दौरे के दौरान दी। सीएम ने सबसे पहले डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले स्कूल के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास किया।इसके उपरांत जनसभा को संबोधित किया।
सीएम ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों की खुबसूरती शिमला या मनाली से कम नहीं। इसलिए इन क्षेत्रों को ईको टूरिज्म के तहत विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाडागुसैन को भी ईको टूरिज्म के तहत विकसित किया जाएगा। उन्होंने दुर्गम क्षेत्र के लोगों की मांग पर गाडागुसैन की पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी करने और इसमें सभी पदों को सृजित कर उन्हें भरने का ऐलान भी किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार ने जाते समय 16 डिग्री कॉलेज खोले और उनके लिए मात्र 1 लाख के बजट का प्रावधान किया। इन्हीं में से एक डिग्री कॉलेज गाडागुसैन का भी है। उन्होंने इस कॉलेज को 5 करोड़ देने का ऐलान किया और इसके भवन निर्माण के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध करवाने को कहा। इसके साथ ही सीएम ने खौली, टपराल और थाचाधार स्कूलों को अपग्रेड करने, गाडागुसैन स्कूल में अतिरिक्त भवनों के लिए पैसा देनेए, गाडागुसैन में रेस्ट हाउस जबकि बगडाथाच में इंस्पेक्शन हट बनाने और सड़कों के निर्माण के लिए लाखों की राशि देने का ऐलान भी किया।