नीना गौतम / कुल्लू
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शनिवार को जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे से जहां बंजार विस क्षेत्र के लोगों को कई उम्मीदें हैं। वहीं, शनिवार को पूर्व मंत्री कर्ण सिंह का सपना भी वे पूरा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शनिवार को बजौरा में निर्मित होने वाली बहुचर्चित आयूष अस्पताल एवं हर्वल गार्डन का शिलान्यास करने जा रहे हैं। आयुर्वेदा मंत्री रहे कर्ण सिंह का यह सपना था कि बजौरा में आयूष अस्पताल एवं हर्वल गार्डन के अलावा आयूष यूनिवर्सिटी बनाई जाए।
उन्होंने अपने कार्यकाल में इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए और अंत में वे केंद्र सरकार से इस योजना को पास करवाने में भी कामयाब हुए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ही इस योजना का शुभारंभ करवाने के लिए तैयारियां कर ली थी। भगवान को कुछ और ही मंजूर था। इस योजना की मंजूरी के बाद वे अचानक बीमार पड़ गए और उसके बाद स्वर्ग सिद्धार गए। उनका यह सपना अधूरा रहा था जो अब नई सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरा करने जा रहे हैं।
बजौरा में इस योजना का शुभारंभ शनिवार सांय मुख्यमंत्री के हाथों द्वारा होगा। बंजार विस क्षेत्र सहित कुल्लू-मनाली, आनी-बंजार व द्रंग-सराज विस क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है। क्योंकि इस अस्पताल से उपरोक्त सभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। कर्ण सिंह ने अपने कार्यकाल में अथाह विकास किए हैं और कई योजनाएं बंजार को लाई हैं। इस कड़ी में यह योजना भी उनके सपनों की महत्वपूर्ण योजना थी।
मुख्यमंत्री शनिवार को शिमला से छजगलू हैलीकॉप्टर द्वारा आएंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा गाड़ागुशैणी पहुंचेगे। गाड़ागुशैणी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साईंस लेव की आधारशीला रखेंगे। इसके बाद वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। गाड़ागुशैणी से सड़क मार्ग द्वारा बंजार पहुंचेंगे और वहां पर वीडियो ऑफिस के नए भवन की आधारशीला रखेंगे। यहां पर जनसभा करने के बाद शाईरोपा में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के नेचर लर्निंग सेंटर की आधारशीला रखेंगे। शाईरोपा से सांय बजौरा पहुंचेंगे और यहां पर आयूष अस्पताल की आधारशीला रखेंगे। मुख्यमंत्री रात्री विश्राम शाढ़ावाई रेस्ट हॉउस में करेंगे।