बिलासपुर जिला में लहराएगी दालचीनी की फसल….

सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
बिलासपुर में अब किसानों की अामदनी को दोगुना करने के लिए जिला स्थित आत्मा परियोजना के तहत जिला में दालचीनी की फसल तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। अब जिला के किसान आम, अनार व सेब की तरह दालचीनी की फसल भी उगाते हुए नजर आएंगे।

दालचीनी के लहलहाते पौधे

जिला के आत्मा परियोजना के उप परियोजना निदेशक देश राज शर्मा ने बताया कि दालचीनी की फसल को अभी ट्रायल के तौर पर लिया गया है। जिसमें जिला के चारों ब्लॉक्स बिलासपुर, स्वारघाट, घुमारवीं व झंडूता में यहाँ के उन्नत किसानों को 200 पौधे वितरित किए गए।जिनकी ग्रोथ का पूरा डाटा विभाग तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं समीप के वानिकी विश्व विद्यालय नेरी में इन पौधों को लेकर प्रयोगशाला मे वैज्ञानिक प्रयोग जारी है। जो सफल रहा है। भी और जारी है।
ताकि किसानों को इस पौधे को तैयार करने में सही दिशा निर्देश दिए जा सके उन्होंने बताया कि दालचीनी एक आयुर्वेदिक पौधा है। जो शुरू से ही घरों में मशालों व जुकाम खॉसी गले व मधुमेय के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। अब दालचीनी के पौधों के सफल परीक्षण व प्रयोग के बाद जिला के किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। जिला भर में दालचीनी की फसल लहलाएगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *