सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं
बिलासपुर में अब किसानों की अामदनी को दोगुना करने के लिए जिला स्थित आत्मा परियोजना के तहत जिला में दालचीनी की फसल तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। अब जिला के किसान आम, अनार व सेब की तरह दालचीनी की फसल भी उगाते हुए नजर आएंगे।

दालचीनी के लहलहाते पौधे
ताकि किसानों को इस पौधे को तैयार करने में सही दिशा निर्देश दिए जा सके उन्होंने बताया कि दालचीनी एक आयुर्वेदिक पौधा है। जो शुरू से ही घरों में मशालों व जुकाम खॉसी गले व मधुमेय के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। अब दालचीनी के पौधों के सफल परीक्षण व प्रयोग के बाद जिला के किसानों की आर्थिकी मजबूत होगी। जिला भर में दालचीनी की फसल लहलाएगी।