साहब : बीजेपी के विधायक ने देवता के बुजुर्ग पुजारी को भी नहीं बक्शा,नहीं मिला न्याय तो अदालत….

वी कुमार/ मंडी
द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर के चचेरे भाई ललित कुमार और विपन कुमार ने विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।जिला में आयोजित पत्रकार वार्ता में ललित कुमार ने कहा कि, विधायक जवाहर ठाकुर ने टकोली मेले के दौरान देवता के बुजुर्ग पुजारी के साथ मारपीट की और जब वह बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। विधायक के साथ दर्जनों लोग देखकर वो मौके से अपनी जान बचाकर भागे। इनका कहना है कि दोनों परिवारों में आपसी विवाद है, लेकिन विधायक इस विवाद के कारण अपने पद की धौंस दिखाकर इनके परिवार को डराने की कोशिशें करते रहते हैं।

पत्रकार वार्ता करते ललित कुमार

ललित कुमार ने बताया कि इनके पिता ज्योति प्रकाश ठाकुर ने भी पुलिस को विधायक के खिलाफ शिकायत दी है, लेकिन उस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इन्होंने पुलिस पर अपना भरोसा जताया है तथा न्याय की उम्मीद जताई है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है, कि यदि न्याय नहीं मिला तो फिर न्यायलय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। इस मामले पर एसपी गुरदेव चंद शर्मा का कहना है कि औट थाना में द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। इस बात को लेकर विधायक का मेडिकल भी करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कल ही देर रात को ज्योति प्रकाश ठाकुर की तरफ से भी शिकायत आई थी उस पर भी रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि पिछले कल यानी 19 जून को टकोली में स्थानीय मेला था। जिसमें इलाके के देवी-देवता आए हुए थे। इस मेले में द्रंग के विधायक भी अपने देवता के साथ आए थे। देवता को रथ में बैठाने के चक्कर में यहां हंगामा हुआ। जिस पर विधायक ने अपने चाचा और ज्योति प्रकाश ठाकुर और उनके दो बेटों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। जबकि ज्योति प्रकाश ठाकुर और उनके दो बेटों ने उल्टा विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया है। अब पुलिस की जांच में ही यह सामने आ पाएगा कि कौन सही है और कौन गलत।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *