गुरु संज्ञास महोत्सव आरंभ, 5 दिन तक चलेगा बौद्ध संस्कृति का संगम 

रिकांगपिओ/ जीता सिंह नेगी
किन्नौर जिले के रारंग में गुरू संज्ञास आयोजन मण्डल टाशी छोलिंग मठ एवं समस्त ग्रामवासी रारंग द्वारा आयोजित होने वाले पांच दिवसीय गुरू संज्ञास महोत्सव का शुभारम्भ कृषि मंत्री डॉ0 राम लाल मारकण्डा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेले एवं त्योहार धार्मिक परम्परा के परिचायक हैं।

स्मृति चिन्ह भेंट करते सचिव मेला कमेटी एवं तहसीलदार मुरंग विक्रमजीत सिंह

    इसके आयोजन से प्राचीन लोक संस्कृति को बढावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज हम अपनी प्राचीन परम्परा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।

   उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे प्राचिन संस्कृति को संजोए रखने में सहयोग करें। मंत्री ने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है। इसी संस्कृति एवं परम्परा का प्रतीक है गुरू संज्ञास मेला।

    उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी की मांगों को सहानुभूति पूर्ण किया जाएगा। कला मंच के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही मंत्री ने राज्य स्तरीय गुरू संज्ञास उत्सव की बधाई दी। इस अवसर पर पूजनीय छोयांग रिम्पोछे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू संज्ञास एक धार्मिक समारोह ही नही बल्कि हमारी संस्कृति एवं पहचान है।

   उन्होने कहा कि यह उत्सव गुरू पदमसम्भव की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मेला कमेटी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पंचायत रारंग  प्रधान रेखा नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान किया। उपप्रधान ने मंत्री का रारंग गांव में आने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेला कमेटी सचिव कम तहसीलदार मूरंग विक्रमजीत सिंह, डीएसपी मनोज कुमार भी उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *