PGI के ICU में जिंदगी-मौत की चल रही है लड़ाई, दुर्लभ O- ‘बॉम्बे’ की एमरजेंसी

एमबीएम न्यूज / चंडीगढ़
पीजीआई के आईसीयू में 36 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र सीता राम निवासी सुन्नी जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहें हैं। करीब 10 दिन पहले सडक़ हादसे में देवेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। आईजीएमसी से पीजीआई रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह ब्लड ग्रुप ओ-नेगेटिव ‘बॉम्बे’ बेहद दुर्लभ है।

        करीब 10 लाख में से एक व्यक्ति का यह होता है। लिहाजा खून के इंतजाम में परिवार को दर-ब-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। संभव है कि ओ नेगेटिव वाले रक्तदाताओं का खून मेल खा जाए। परिवार ने मदद का आग्रह किया है। मोबाइल नंबर 70870-08027, 98163-06247 व 94597-30494 पर संपर्क करने का आग्रह किया है।

       एमबीएम न्यूज नेटवर्क का सुधि पाठकों से आग्रह है कि संभव हो तो बेहद परेशान परिवार की मदद कर 36 वर्षीय देवेंद्र कुमार की जान बचाने में सहयोग करें।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *