हमीरपुर से बस्सी वाया अवाहदेवी चंबोह बस सेवा शुरू…. 

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर 
   हमीरपुर से बस्सी बाया अवाह देवी चंबोह बस सेवा शुरू होने से विभिन्न पंचायतों के लोगों में खुशी की लहर है। जिला परिषद सदस्य समीरपुर संगीता शर्मा के प्रयास से नई बस सेवा शुरू करवाई गई। इलाका निवासियों की कई वर्षों से इस क्षेत्र से हमीरपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग थी।

 पूजा अर्चना के बाद बस को रवाना करते नेता
    इस बारे में कई बार अधिकारियों को लिखा गया व यहां के लोगों की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाया गया।हमीरपुर से बस्सी बाया अवाह देवी बजडोह  से नई बस सेवा शुरू होने से यहां की विभिन्न पंचायतों के लोगों में खुशी की लहर है। इस बस सेवा के शुरू होने पर जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा अन्य ग्रामीणों द्वारा बस की पूजा अर्चना की गई व ड्राइवर कडक्टर को सम्मानित किया गया।  एचआरटीसी हमीरपुर के आरएम का लोगों ने धन्यवाद किया।
    यह बस हमीरपुर से बस्सी वाया अवाह देवी चमबोह बधानी कोट लांगसा  डाडू धीरड़ के लोगों को लाभान्वित करेगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा के साथ उप प्रधान ग्राम पंचायत बधानी विनोद कुमार , धर्मचंद,  परशुराम , शक्ति चंद , सुरेंद्र , सोनू , रामदेव आदि लोग शामिल रहे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *