सीमेंट का ट्रक लेकर पहुंची हिमाचली बेटी तो दंग हुए सतपाल सत्ती…फिर दिया सम्मान

एमबीएम न्यूज / ऊना
हिमाचली बेटी नीलकमल जब सडक़ों पर सीमेंट से लदे ट्रक की ड्राईविंग करती है तो हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है। रविवार को सीमेंट स्टोर में अनलोडिंग के लिए ट्रक लेकर पहुंची तो हर कोई दंग रह गया।

सतपाल सत्ती व अन्य के साथ नीलकमल

       मौके पर ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नीलकमल को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बहडाला के ग्रामीणों ने भी पलकें बिछाकर महिला ट्रक ड्राईवर का स्वागत किया। मूलत: सोलन जिला के अर्की के बागी गांव की रहने वाली नीलकमल अब दो ट्रकों की मालकिन हैं। 2010 में अपने पति की मौत के बाद बेटे निखिल की परवरिश बखूबी कर रही है।

पूर्व में प्रकाशित खबर भी पढें इस लिंक पर https://goo.gl/URura2

      सनद रहे कि महिलाओं में अब हैवी वाहनों को चलाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। संयोग ही है कि अर्की के बागी क्षेत्र से ही हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की पहली महिला ड्राईवर सीमा भी इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखती है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *