एमबीएम न्यूज/कुल्लू
आप यह जानकर दंग हो जाएंगे, अगर बंजार उपमंडल के तहत गाड़ापारली पंचायत के तीन गांवों शाक्टी, मरोड़ व शुगाड़ में आसमान पर सूर्यदेव नहीं चमकेंगे तो 220 की आबादी वाले इन गांवों में मोबाइल रिचार्ज नहीं होंगे। साथ ही टीवी भी नहीं चलेंगे। एक-दो बल्ब जल जाएं तो गनीमत होगी।
आपके जहन में एक सवाल उठ रहा होगा, ऐसा क्यों। इसकी वजह यह है कि द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटे होने के कारण इन गांवों में बिजली व सडक़ नहीं पहुंची है, क्योंकि वाइल्ड लाइफ संरक्षित क्षेत्र में सडक़ निर्माण व बिजली के खंभे नहीं लग सकते। मुख्य सडक़ से इन गांवों की दूरी करीब 20 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में करीब 7 घंटे का वक्त पैदल लगता है। अब आपके मन में एक सवाल यह भी उठ रहा होगा कि आखिर अब यह गांव चर्चा में क्यों हैं तो इसका जवाब यह है कि एक संस्था 14 दिन तक लगातार मेहनत कर गांवों तक घोड़े-खच्चरों पर सोलर पैनल पहुंचाने में कामयाब हुई हैं।
स्वाभाविक तौर पर अगर इन पैनल्स को सूर्यदेव से चार्जिंग नहीं मिलेगी तो सबकुछ ठप हो जाएगा। यह अलग बात है कि इस कार्य में जुटी संस्था ने एडवांस तकनीक से इंतजाम किए हैं। घरों, मंदिरों व विद्यालयों में सोलर जेनरेटर पहुंचे हैं। सैंटर फॉर सस्टेनेबल संस्था के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार का कहना है कि संस्था गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 14 दिनों की मशक्कत के बाद संस्था इस पुण्य कार्य को धरातल पर उतारने में कामयाब हुई है।
उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले सोलर पैनल लगाए गए थे, जिनसे बल्ब तो जलते थे, लेकिन टीवी व अन्य विद्युत उपकरण नहीं चल पाते थे। संस्था का दावा है कि 1250 वॉल्ट का बड़ा पावर जेनरेटर भी मुहैया करवाया गया है जो शादियों व देव कारजों के दौरान बिजली सुविधा मुहैया करवाएगा। संस्था ने 50 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों व भेड़-खच्चर पालकों को सोलर टार्च भी वितरित किए। अब तक लोगों को रात के दौरान लकडिय़ां जलाकर रोशनी करनी पड़ती थी। इस पूरे कार्य में रवि सिन्हा व डीके भास्कर का भी अहम योगदान रहा।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक