रिज मैदान में जेल विभाग के बुक कैफे में सेंधमारी, नकदी समेत खाने-पीने की चीजें भी उड़ाई

एमबीएम न्यूज़/शिमला

पर्यटन सीजन के मद्देनजर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पुलिस ने सुरक्षा के सख्त प्रबन्ध किए हुए हैं। रात के समय यहां पुलिस की गश्त रहती है। इस सबके बीच पुलिस ने शहर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरों ने यहां रिज पर स्थित बुक कैफे में सेंधमारी कर दी। इस बुक कैफे को कैदी संचालित करते हैं।
जेल विभाग द्वारा बीते साल से इसे चलाया जा रहा है। इसमें कैदियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री होती है। इसके अलावा किताबें भी यहां उपलब्ध रहती हैं। चोर इस कैफे से 12 हज़ार की कीमत का समान उड़ा ले गए। इसके अलावा वे खाने-पीने की चीजें भी उठा ले गए। बीती रात चोर बुक कैफे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। चोरी की इस घटना के कारण पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों पर भी प्रश्र चिन्ह लग गया है। पुलिस कंट्रोल रूम यहां से महज कुछ मीटर की दूरी पर है।
चोरी की वारदात का खुलासा आज सुबह हुआ और जेल प्रशासन की तरफ से सदर थाने में FIR दर्ज करवाई गई। पुलिस ने बताया कि बुक कैफे से 12 हज़ार की कीमत के कैंडल, 10 पैकेट बिस्कुट, 6 बोतलें कोल्ड ड्रिंक और 5 पानी की बोतलें चोरी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक CCTV की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *