एमबीएम न्यूज़ / पांवटा साहिब
शहर में मंगलवार शाम हुए तीन सड़क हादसों में तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें से दो को गंभीर हालत के चलते रैफर कर दिया गया है, जबकि एक बुजुर्ग की हालत सामान्य है। पहला हादसा पांवटा-शिलाई एनएच-72ए पर ग्राम नारीवाला के समीप पेश आया। जहां एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार 75 वर्षीय बुजुर्ग टेकचंद पुत्र रामशरण निवासी ग्राम निहालगढ को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुज़ुर्ग के सर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चण्डीगढ रैफर कर दिया गया है। दूसरा हादसा नाहन-पांवटा मार्ग पर ग्राम भूपुर में पेश आया। जहां 70 वर्षीय बुज़ुर्ग अत्रू राम पुत्र शादी राम निवासी हरि ओम बस्ती, ग्राम भूपुर को सडक पार करते हुए पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी टांग व बाज़ुओं में कुछ मामूली चोटें आईं है। फिल्हाल बुज़ुर्ग की हालत स्थिर है। वहीं पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी मोटरसाईकल सवारों को भी पकड कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
तीसरा हादसा हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल में पेश आया। जहां पांवटा की ओर से जा रही यात्रियों की तेज़ रफ्तार डस्टर कार ने सामने से आरही मारूति आल्टो कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में आल्टो चालक 44 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम सिंगपुरा, पांवटा साहिब के सर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं।
साथ ही उसकी छाती में कार का स्टेरिंग घुस जाने से उसकी पसलिया भी टूट गई हैं। इस हादसे में सुनील कुमार के सर पर काफी टांके लगे हैं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। तीनों हादसों की पुष्टि डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने की है।