शिक्षक महासंघ की जिला इकाई का गठन….

अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला इकाई का जिला स्तरीय महाधिवेशन शहीद विजय पाल मैमोरियल कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रांत अतिरिक्त महामंत्री विनोद सूद व हिमाचल प्रदेश पदोन्नत प्राध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमरनाथ धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया।

जिला शिक्षक महासंघ बिलासपुर की नवनिर्वाचित इकाई

इसमें ललित मोहन शर्मा को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। जबकि देवेंद्र सिंह के महामंत्री, राजकुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवी राम को कोषाध्यक्ष, मदन लाल को मीडिया प्रभारी, राकेश चंद को उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। अधिवेशन के पहले सत्र के दौरान संघ के प्रांत अतिरिक्त महामंत्री विनोद सूद उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महासंघ ने सदैव शिक्षकों के हितों रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर से विश्वविद्यालय स्तर के सभी शिक्षकों को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। दूसरे सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश पदोन्नत प्राध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमरनाथ धीमान ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं और इसका समाधान सभी शिक्षक मिलकर ही निकाल सकते हैं। नवनियुक्क्त जिलाध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि सभी वर्गों के शिक्षकों की समस्याओं को हिमाचल प्रदेश महासंघ के माध्यम से समय-समय पर सरकार व विभाग के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपना पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *