योग करो भाई योग करो, अपने तन मन को निरोग करो….चौगान में योग शिविर

एमबीएम न्यूज़/ नाहन

विधान सभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने आज विश्व योग दिवस सप्ताह के दौरान जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाहन में 17 जून से 20 जून 2018 तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय निःशुल्क योग,पंचकर्म तथा षटकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि योग करो भाई योग करो,अपने तन मन को निरोग करो। उन्होंने कहा कि हम सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनना चाहिए तथा आयुर्वेदा विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क योग,पंचकर्म तथा षटकर्म चिकित्सा शिविर का लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वस्थ बनाये।
उन्होने कहा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी 21 जून को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में प्रातः 7 से 8 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाहन शहर के सभी शिक्षण संस्थानो के अतिरिक्त 35 से अधिक गैर सरकारी संस्थाऐं, महिला मण्डल, युवक मण्डल, नेहरू युवा केंद्र तथा जिला मुख्यालय पर कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी संख्या में लोग भाग लेगें। उन्होने लोगों का आहवान किया कि वह इस शिविर में आकर योग का ज्ञान प्राप्त करके अपने जीवन को सुखी बनाऐं।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल ने लोगों को योग के बारे जानकारी देने के उददेश्य से वॉक फार योग रैली को जिला आयुर्वेदक अस्पताल नाहन से हरी झंडी दिखाकर नाहन शहर के पक्का टेंक, गुन्नुघाट, कच्चा टेंक होते हुए नाहन चौगान के लिए रवाना किया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विधार्थियो,स्ंवय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डलाध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, अध्यक्ष नगरपलिका अनीता शर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, सीएमओ डा0 संजय शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 कविता शर्मा, राकेश गर्ग, विशाल तोमर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थें।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *