जंजैहली महोत्सव की दूसरी संध्या में निर्णायक मंडल के लोकगायाकों का चला जादू

एमबीएम न्यूज़/ जंजैहली
महोत्सव की दूसरी संध्या में मैलोडी ऑफ सिराज के निर्णायक मंडल के सदस्य लीलाधर चौहान, कृष्ण ठाकुर, तरूण कौशल और रमेश ठाकुर ने श्रोताओं को खूब झूमाया। इसके अलावा मैलोडी ऑफ सिराज के टॉप तीन विजेता खुशवंत, सुरेन्द्र और रवि कुमार शांडिल ने अपनी बेहतर आवाज में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। हालांकि इस बीच चैल-चौक के गायक ललित कुमार, शिमला के सुरेन्द्र शर्मा तथा स्थानीय लोकगयाक कैलाश बुशैहरी ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते लोक गायक लीलाधर चौहान

हिमाचली नाटी किंग के नाम से प्रसिद्ध लीलाधर चौहान ने अपने अंदाज में जैसे ही मंच पर एंट्री ली तो दर्शकों ने तालियों व सीटियों से उनका भव्य स्वागत किया। उन्होने अपने ही लिखे व गाए हुए गीतों को गाकर श्रोताओं व दर्शकों का मन मोह लिया। अपने कार्यक्रम की शुरूआत उन्होने एक खूबसुरत अलाप से की। उसके बाद तेरा मेरा प्यार, तू मेरी सोनिया, जीणा शोभला मेरे सराजे रा, ईश्क में पागल, लब्यू लब्यू, हाए मामटी गीत गाकर खूब बाहवाही लूटी।
अंत में उन्होने बेटी अनमोल पर अपने बनाए गीत, तुमसे क्या मांगें बिटिया जरा सोचो तुम, गाकर मुख्यअतिथि सहित श्रोताओं की आखें नम कर दी कि इस गीत को खूब सराहा गया। लीलाधर चौहान ने मंच से जिलाधीश मंडी उनका बेटी अनमोल पर बनाए गए गीत को रिलिज करने पर आभार भी प्रकट किया।मुख्यअतिथि सहित समस्त गणमान्य को बताया कि उनका यह गीत कुछ महीने पहले जिलाधीश मंडी ने रिलिज किया है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *