पूर्णचंद मिस्टर फेयरवेल एवं कल्पना को मिस फेयरवेल ख़िताब

एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चण्डी में विदाई समारोह का आयोजन सभागार में किया गया। डीएलएड द्वितीय वर्ष एवं बीएड के चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलन से किया। इसके बाद बीएड के प्रशिक्षुओं ने मां सरस्वती की वंदना की तदोपरांत डीएलएड और एवं बी.एड के प्रशिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें गिद्दा, नाटी, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी लोक नृत्य एवं शिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की।

चण्डी एजुकेशनल कॉलेज में विदाई पार्टी के दौरान मेधावी छात्र मुख्य अतिथि के साथ

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉडलिंग रही। इसमें पूर्ण चंद शर्मा को मिस्टर फेयरवेल एवं कल्पना को मिस फेयरवेल के लिए चुना गया। साथ ही विजेंद्र को मिस्टर पर्सनलिटी एवं रंजना को मिस पर्सनैलिटी एवं अनिल को मिस्टर हैंडसम तथा चंद्रेश को मिस ब्यूटीफुल के खिताब से स मानित किया गया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का शुभ अवसर प्राप्त होता है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रेश ने भी अपने विचार रखे और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, कॉलेज के प्रवक्ता हिरदेश शर्मा, राज, मनीष शर्मा, संजीव चौहान, सपना चौहान, सुष्मिता शर्मा, सुधीश ठाकुर, हितेश शर्मा, दीपिका, गौतम ,नैना शर्मा , हीरा दत्त शर्मा, राजमणि, शर्मा, कृष्णकांत, जागृति एवं सुमन उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *