एमबीएम न्यूज़ / नाहन
समाज सेवा के तहत गरीब परिवारों के पेट में अन्न डालने की कवायद में जुटा दशमेश रोटी बैंक शहर की सीमाएं लांघ कर बीते मंगलवार को अग्रिकांड से प्रभावित हुए गांव देववाला पहुंचा। आग्रिकांड से प्रभावित परिवारों को दशमेश रोटी बैंक ने राशन व कपड़े वितरित किए। दशमेश सेवा सोसायटी के दशमेश रोटी बैंक ने आज विधानसभा क्षेत्र नाहन के गांव देववाला में आग के चलते भारी नुक्सान को देखते हुए प्रभावितों की मदद को हाथ बढ़ाया है।
दशमेश रोटी बैंक ने प्रभावित परिवारों को महीने भर का राशन व परिवारों को कपड़े आदि वितरित किए। दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आज दशमेश रोटी बैंक के तहत गांव देववाला में हुए अग्रिकांड के चलते लोगों का भारी नुक्सान हुआ था। जिसको लेकर आज दशमेश रोटी बैंक ने प्रभावित परिवारों की मदद करने को लेकर साधे समारोह का आयोजन किया। जिसमें करीब आधा दर्जन परिवारों को महीने भर का राशन एवं डेढ दर्जन से अधिक परिवारों को कपड़े वितरित किए गए।
सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, महासचिव दलीप सिंह ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि हर जरूरतमंद एवं गरीब परिवार की मदद की जा सके। बीते मंगलवार को देववाला में लगी आग से 5 परिवारों के घरों का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया था। जिनके पास न पहनने को कपड़े और न खाने का राशन आदि था। जिसको देखते हुए आज सोसायटी ने उक्त गांव के रियासत अली, मिल्लो खातुन, सुलेमान व निसार अहमद के परिवार को राशन भेंट किया। जबकि अन्य करीब डेढ़ दर्जन से अधिक परिवारों को कपड़े वितरित किए गए।
इस दौरान सोसायटी ने 80 किलो आटा, 25 किलो चावल, एवं 5 किलो प्रति परिवार दालें वितरित की। इस अवसर पर रणधीर सिंह, सतींद्र कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर, अरविंद्र सिंह, पप्पु सिंह मंगल सिंह, केसर सिंह आदि उपस्थित थे।
दशमेश रोटी बैंक के पदाधिकारी गांव देववाला में अग्रिकांड के प्रभावित परिवारों को राशन व कपड़े वितरित करते हुए