एमबीएम न्यूज़ / नाहन
नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर वीरवार दोपहर को गत्ते से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर (एचपी 53डी 6313) कालाअंब से गत्ते की खाली पेर्टियां लोड कर जिला शिमला की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बनेठी के समीप बोहल में एक तीखे मोड़ पर तेज र तार में जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाई गत्ते की पेटियों से भरा ट्रक बीच सडक़ में ही पलट गया। जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर ट्रक को नुकसान हुआ है। जब इस संदर्भ में नाहन पुलिस थाना सदर में बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसा कोई मामला फिलहाल नहीं आया है।
गत्ते से लोड ट्रक नाहन-शिमला एनएच पर पलटा
by
Tags:
Leave a Reply