5 हज़ार लोगों तक पहुँचा अस्पताल: जीतराम कटवाल

अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने जारी प्रेस बयान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा चलाई जा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा द्वारा 5000 मरीज़ों के इलाज को एक बड़ी उपलब्धि बताया। इसे जनसेवा में एक स्वास्थ क्रांति बताया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा” अनुराग ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों को समर्पित कर एक सराहनीय कार्य किया है। इस योजना का मक़सद उन लोगों को घर के दरवाज़े पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना है।
जिनकी पहुँच से अस्पताल अभी तक दूर है। 1 महीने के अंदर में 5000 मरीज़ों का इलाज करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। अनुराग ठाकुर जी के इस मुहिम का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। बच्चे, बूढ़े, महिला, युवा सभी इस अस्पताल सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं। इस सुविधा का सबसे ज़्यादा लाभ उन बुज़ुर्गों और मरीज़ों को मिल रहा है, जो चलने फिरने में असमर्थ हैं।
लोग इस सेवा को काफ़ी पसंद कर रहे हैं। इस अस्पताल सेवा के ज़रिए लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए हम अपने सांसद अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं” आगे बोलते हुए उन्होंने कहा”यह अपने आप में एक अनूठी शुरूआत है। जिसके अंतर्गत रोगी अस्पताल नहीं जाएगा । बल्कि अस्पताल खुद चलकर रोगी के पास आ रहा है । उसकी बीमारी की जांच कर मुफ्त ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत मोबाईल अस्पताल का सबसे अधिक लाभ दिहाड़ी- मजदूरी करने वाले लोगों के अतिरिक्त दलितों, बुजुर्गों, महिलाओं ओर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मिल रहा है। जिससे उनका समय तथा धन की बचत हो रही है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *