एमबीएम न्यूज़ / ऊना
बस स्टैंड ऊना के समीप एक दुकान पर समोसे में निकली छिपकली के सेवन से व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य बिगडऩे पर व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार सुरिंद्र पाल निवासी अहमदाबाद कुछ दिनों के लिए हिमाचल की ओर घूमने आया हुआ था। इसी बीच जब वह बुधवार को बिलासपुर की ओर जाने के लिए मुख्य बस अड्डा पहुंचा तो वहां उसे भूख लग पड़ी। जिस पर उसने अड्डे के पास एक हलवाई की दुकान पर खाने के लिए समोसे की प्लेट का आर्डर किया। जैसे ही उसने समोसे की प्लेट से निवाले को लिया तो मुहं में कुछ कड़वेपन का स्वाद आया।
जब उसने निवाले में देखा तो छिपकली के टुकड़े समोसे के अंदर थे। जिसे देख उसे घवराहट के साथ स्वास्थ्य बिगडऩे की शिकायत हुई। अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुए पीडि़त को वहां तैनात डॉ इंदू भारद्वाज ने प्राथमिक उपचार देने के बाद स्वास्थ्य सुधार पर छुट्टी दे दी।
समोसे से निकली छिपकली के सेवन से अहमदाबाद निवासी की बिगड़ी तबियत
by
Tags:
Leave a Reply