अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
ब्राहमण जागृत मंच मार्कंडेय शाखा की बैठक पंडित सुख राम जोशी की अध्यक्षता में महाऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में मार्कंडेय शाखा के रिक्त चल रहे पदों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव करवाए गए। जिसमे नवदीप दुर्वाशा को शाखा अध्यक्ष चुना गया । वहीँ नरेंद्र दुर्वाशा को उपाध्यक्ष, मनोहर लाल शास्त्री को संगठन सचिव, कुलदीप को सहसचिव, सुरेश संख्यान को कोषाध्यक्ष तथा अभिषेक मिश्रा को प्रैस सचिव चुना गया। इन चुनाव के बाद मार्कंडेय शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष नवदीप दुर्वाशा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे आगामी कार्य के लिए रूपरेखा बनाई गई।
इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि श्री मार्कंडेय प्रबंधक समिति से यह मांग की जाएगी कि मार्कंडेय मंदिर में अन्य हवनकुण्डो का निर्माण किया जाए। क्यूंकि मार्कंडेय मंदिर में रोजाना सैंकड़ो श्रद्धालु आकर पुजा पाठ करते है। परन्तु यहाँ पर एक ही हवन कुण्ड होने की वजह से श्रधालुओ को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा मार्कंडेय मंदिर में महिलाओ के स्नान के लिए एक कुंड का निर्माण करवाया जाए ताकि यहाँ पर एक साथ कई महिलाए स्नान कर सके अभी तक महिला स्नान के लिए जो व्यवस्था है । उसमे महिलाओ को नंबर वाइज स्नान करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरक्षण निति में बदलाव करके इसे आर्थिक आधार पर किया जाए ताकि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका फायदा उठा सके न कि जाती विशेष के लोग।
क्षेत्र में आजकल चल रही पेयजल समस्या पर भी मंथन किया गया और निर्णय लिया गया कि विभाग से इस बारे में मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध करवाने की कोई अतिरिक्त व्यवस्था की जाए ताकि क्षेत्र के लोगो को पेयजल की विकराल समस्या से राहत मिल सके। मंच ने आज की युवा पीढ़ी में संस्कार की कमी को लेकर भी गहन चिंतन किया और निर्णय लिया कि मंच के लोग घर घर जाकर लोगो को इस बारे में अवगत करवाएंगे और समय समय मंच द्वारा धार्मिक आयोजन किए जायेंगे ताकि लोगो और युवा पीढ़ी में संस्कार विकसित हो सके। इस बैठक में मुख्य संयोजक केडी लखनपाल जिला अध्यक्ष नरेश सोह्ड, सुन्हानी इकाई के अध्यक्ष निर्मल शर्मा, जिला इकाई के पदाधिकारी मनोहर लाल, रामेश्वर, विजय पाल शर्मा, सतीश भारद्वाज, कमल दुर्वाशा, परसराम, श्याम पाठक, अजय शर्मा, दीप राम शर्मा, रविन्द्र शर्मा, कैलाश शर्मा , रामपाल दुर्वाशा सहित क्षेत्र के लगभग 50 लोगो ने भाग लिया ।
नवदीप दुर्वाशा को मार्कंडेय शाखा की कमान, ब्राह्मण जागृत मंच के चुनाव संपन्न
by
Tags:
Leave a Reply