एमबीएम न्यूज़ / ऊना
बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनेश के फगेड गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो मुख्यारोपियों को बुधवार को शिमला की स्थानीय अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। बालूगंज पुलिस 15 जून तक इन्हें रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों प्रेम लाल और नरेश कुमार से हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद करेगी।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को आरोपियों ने फगेड़ गांव के निवासी ज्ञान चंद की उसीके घर पर हत्या कर दी। दोनों आरोपी भी फगेड़ के ही गांव के निवासी थे। आरोप है कि पहले इन्होंने ज्ञान चंद के घर पर बैठकर शराब पी और फिर किसी बात को लेकर इनकी ज्ञान चंद से बहस हो गई और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। ज्ञान चंद अपने मकान में अकेला ही रह रहा था। पुलिस को मृतक के पुत्र ने घटना के बारे में सुचित किया। सोमवार रात को ही पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।
दोनों मुख्यारोपी कोर्ट ने भेजे पुलिस रिमांड पर….
by
Tags:
Leave a Reply