एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित युवकों को नौकरी का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। निजी कम्पनी माईक्रो टर्नर ग्रुप 15 जून को ज्योत्सना आईटीआई, लोहारीं में रोजगार मेला लगाएगी। कम्पनी अपने कार्य स्थल बद्दी के लिए 90 युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए कम्पनी को फिटर, इलैक्ट्रीशियन, मकैनिकल, मशीनिष्ट आदि व्यवसायों में आईटीआई पास की हो या कर रहा हो उन युवाओं की आवश्यकता है।
इसके लिए हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्य के सरकारी तथा गैर सरकारी आईटीआई से पास बच्चे भी भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू का समय 11:00 बजे से होगा। कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 10,300/-रुपयें से 10846/-रुपयें (कार्य योग्यता के अनुसार) तय किया गया है। प्रबन्ध निदेशक जे.के चौहान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ रस्यूम, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ के 4 फोटो, मूल प्रमाण तथा फोटो कापी साथ लेकर सुबह 10:30 बजे तक ज्योत्सना आईटीआई में आकर इस मौके का लाभ उठा सकते हैैं।
ज्योत्सना ITI, लोहारीं में 15 जून को लगेगा रोजगार मेला
by
Tags:
Leave a Reply