जहरीले सांप के डसने से 29 वर्षीय युवक की मौत

एमबीएम न्यूज़ / ऊना
शहर के साथ लगते मलाहत में एक जहरीले सांप के डसने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान यशपाल पुत्र दाता राम निवासी मलाहत जिला ऊना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ऊना शहर के साथ लगते मलाहत का रहने वाला युवक यशपाल गत देर रात्रि शौच के लिए उठा।

Demo pic

जैसे ही वह शौचालय से बाहर निकलने के बाद पानी से भरे ड्रम को हाथ धौने के लिए खोलने लगा तो उसके पांव पर एक जहरीले सांप ने डस दिया। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और यशपाल ने शोर मचाकर अपने परिजनों को इस बावत अवगत कराया तथा परिजनों ने उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।
जबकि परिजन उसे उपचार के लिए होशियारपुर अस्पताल की ओर रवाना हो गए। लेकिन यशपाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस थाना सदर ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया और जांच शुरू कर दी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *