एमबीएम न्यूज़ / ऊना
डीजल के दाम बढऩे के कारण बस आप्रेटरों ने किराए में भी वृद्धि करने की मांग उठाई है। जिला ऊना निजी बस ऑपरेटर ने पंजाब की तर्ज पर न्यूनतम किराया 10 रुपये व बस किराया में तत्काल 50 प्रतिशत की वृद्धि करने की मांग उठाई है। निजी बस आप्रेटर संघ ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अगुवाई में डीसी ऊना राकेश प्रजापति से मिले। बस किराया बढ़ाने के लिए सीएम जयराम को ज्ञापन भेजा।
निजी बस आप्रेटरों का कहना है कि मांग को लेकर 21 जून को सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करता है, तो 27 जून को अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। राजेश पराशर का कहना है कि डीजल के बहुत अधिक दाम बढऩे के कारण बसे चलाने में निजी बस ऑपरेटर असमर्थ होते जा रहे हैं। ऐसे हालात में हमारी मांग बस किराए में तत्काल 50 प्रतिशत की वृद्धि और न्यूनतम बस किराया पंजाब की तर्ज पर 10 रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बसों पर अनैतिक तरीके से ग्रीन टैक्स लगाया है। एक बस पर 5 बार ग्रीन टैक्स वसूला जा रहा है।
सरकार उसे भी तत्काल प्रभाव से वापिस लें। उन्होंने कहा कि स्टेट परिवहन प्रधिकरण द्वारा यह फैसला लिया गया है कि बस परमिट पर पांच वर्ष से ज्यादा पुरानी बस नहीं चलाई जाएगी। हमारी मांग है कि इस शर्त को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 21 जून को सांकेतिक धरना और अनदेखी पर 27 जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर पंकज दत्ता, दिनेश सैणी, वीरेंद्र कुमार, शाम लाल, राम किशन, गुलजारी लाल, दिपांकर परमार, शशी शर्मा, राजीव कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार, अरूण कुमार, हंसराज व कुलदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक