अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
घुमारवीं में डाक्टरों की कमी के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए युवा कांग्रेस ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आज के क्रमिक अनशन मे सचिन चंदेल व विपिन ने भाग लिया है। युकां अध्यक्ष सचिन चंदेल ने कहा कि पहले भी इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।
सरकार ने स्थिति सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होने कहा कि स्थानीय विधायक अपने धन्यवाद कार्यक्रमों में मस्त हैं। जनता इलाज के लिए भटक रही है। उन्होने कहा कि अगर दस दिनों के अंदर डाक्टर के आदेश घुमारवीं व अास-पास के अस्पताल के लिए नहीं होते तो उसके बाद अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगें। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन, राजीव शर्मा, गोल्डी व अन्य कई युवा व कांग्रेसी मौजूद थे।
डाक्टरों की कमी को लेकर क्रमिक अनशन शुरू
by
Tags:
Leave a Reply