एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
सैनिक स्कूल प्रशासन द्वारा मध्य ग्राउंड में रोजाना झंडा चढ़ाने की जो रस्म निभाई जाती है। इसमें भारतीय आन-बान शान राष्ट्रीय तिरंगे को रोजाना उतारा जाता है और रोजाना चढ़ाया जाता है । इस दौरान जब राष्ट्रीय गान होता है। उस समय मध्य ग्राउंड में जो लोग मौजूद होते हैं। उन्हें सम्मान स्वरूप खड़ा होना चाहिए। ऐसे फरमान सुजानपुर पुलिस ने जारी किए हैं और कहा है कि इस राष्ट्रगान अवधि के दौरान जो भी नियमों की पालना नहीं करेगा। उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने समाचार की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रात: ग्राउंड में भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया है कि जब भी सैनिक स्कूल प्रशासन राष्ट्रीय तिरंगे को लहराता हैं। 52 सेकंड के राष्ट्रगान के दौरान लोग आवाजाही करते रहते हैं। राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के सम्मान स्वरूप कोई खड़ा नहीं होता है। जो अपने आप में अशोभनीय बात है। थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे भारत और राष्ट्र की आन बान शान तिरंगा है। तिरंगा लहराने की जरूरत निभाई जाती है । उस दौरान राष्ट्रीय गान होता है। हमारे समाज के लोग राष्ट्रीयता को भूलते हुए अपने अपने कामों में उलझे रहते हैं। जिससे चलते ऐसा कुछ हो रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया अकसर सुजानपुर ग्राउंड में प्रात: भ्रमण करते हैं। सौभाग्यवश सैनिक स्कूल प्रशासन जब झंडा चढ़ाने की रस्म अदायगी करता है और उसी दौरान राष्ट्रीय गान होता ह। लेकिन अधिकांश लोग राष्ट्रीय गीत की मर्यादा को घूमते हुए अपने घूमने में और अपने कार्य में लगे रहते हैं। जो अशोभनीय बात है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी कहीं भी राष्ट्रीय गान होता है। उस दौरान इसका मान सम्मान करते हुए मात्र 52 सेकंड के लिए खड़े हो जाएं उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपना दायित्व निभाते हुए योगदान दें। उन्होंने बताया माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी राष्ट्रगान के दौरान सम्मान स्वरूप खड़े होने के निर्देश जारी किए हैं ऐसे में इन आदेशों को मानना चाहिए और राष्ट्रहित के दौरान सम्मान स्वरूप खड़े होना चाहिए।
Trending
- रिकांगपिओ में पैरा-सर्जिकल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, DC ने चिकित्सकों को बांटे प्रमाण पत्र
- लाहौल एवं स्पीति में पर्वतारोहण गतिविधियों पर प्रतिबंध : उपायुक्त
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी