एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
बड़सर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में नशे की एक बड़ी खेप बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उपमंडल बड़सर के रैली निवासी ओम चंद पुत्र आत्मा राम के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। एसएचओ जैन्न्द शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा ली गई तलाशी के दौरान 146 बोतलें कोरेक्स व् 123.92 ग्राम चरस की बरामदगी की गई है।

शातिर आरोपी नें कोरेक्स की बोतलें घर के पास गोबर में दबा कर रखी हुई थीं। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार आरोपी से 146 बोतलें कोरेक्स व् 123. 92 ग्राम चरस की बरामदगी की गयी है। उन्होंने बताया की आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज़ कर लिया गया है।
Leave a Reply