डीसी हमीरपुर ने सुजानपुर में बैठक के दौरान दिए निर्देश
एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
उपायुक्त हमीरपुर रिचा वर्मा ने उपमंडल सुजानपुर के तहत आने वाले सभी विभागीय अधिकारियों को बरसात के मौसम में पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त हमीरपुर गुरुवार को उप मंडल कार्यालय सुजानपुर में विभागीय अधिकारियों की बैठक में बोल रही थी। अपने 1 दिन के सुजानपुर दौरे में उपायुक्त हमीरपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बरसात के मौसम में आने वाली समस्याओं को लेकर पहले से ही अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि अभी तो प्रचंड गर्मी की लहर है, और आने वाले महीनों में बरसात चरम पर होगी। ऐसे में अभी तक तो हमीरपुर जिला में कहीं भी पानी की किल्लत देखने को नहीं मिली है फिर भी पानी के स्त्रोत को विशेष तौर पर प्राकृतिक जल स्रोतों अन्य साधनों का उचित रखरखाव पानी स्टोरेज करें पानी को बचाएं । स्त्रोतों की नियमित सफाई करें किसी भी तरह की कोई बीमारी इनसे ना फैले उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि भीषण गर्मी और बरसात के मौसम में किस तरह से प्रशासन लोगों की सहायता कर सकता है ।
इस पर पूरी जानकारी लोगों को दें और लोगों से सहयोग की अपील करें ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी अप्रिय घटना जिला में घटित ना हो । इस मौके पर उप मंडल अधिकारी सुजानपुर वीरेंद्र शर्मा , तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया, खंड विकास अधिकारी एवं सहायक आयुक्त मनीष सोनी , सहित नगर परिषद अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर , नगर परिषद अध्यक्ष रमन भटनागर सहित सभी विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले यहां पहुंची उपायुक्त हमीरपुर का सुजानपुर उपमंडल अधिकारी ने पहली बार यहां पहुंचने पर स्वागत किया । इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर ने सुजानपुर ग्राउंड का निरीक्षण किया। मुरली मनोहर मंदिर में विशेष पूजा में भाग लिया । मंदिर प्रबंधक रवि अवस्थी ने उपायुक्त हमीरपुर से विशेष पूजा करवाई इसके बाद उपायुक्त ने टिहरा महलों का भी निरीक्षण किया।