जीता सिंह नेगी / रिकांगपिओ
जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में तीन दिवसीय दौरे पर आए कृषि एवं जनजातीय विकास तथा सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री डा. राम लाल मार्केंडेय ने किन्नौर प्रवास के तीसरे दिन स्पीलो में विकास खण्ड पूह की पंचायतों की समस्याऐ सुनी। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियो के साथ-साथ विकास खण्ड पूह की पंचायतों के लोगों ने वहां पंहुचकर मन्त्री को समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनके समाधान की मांग की।
जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में तीन दिवसीय दौरे पर आए कृषि एवं जनजातीय विकास तथा सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री डा. राम लाल मार्केंडेय ने किन्नौर प्रवास के तीसरे दिन स्पीलो में विकास खण्ड पूह की पंचायतों की समस्याऐ सुनी। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियो के साथ-साथ विकास खण्ड पूह की पंचायतों के लोगों ने वहां पंहुचकर मन्त्री को समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनके समाधान की मांग की।
इस अवसर पर मारकण्डा ने बताया कि जिला किन्नौर में कृषि को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए जून माह में पूह में कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें लोगों को कृषि से संबधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पूह खण्ड के लोगों ने मन्त्री से पूह से केलांग के लिए तथा कानम से चण्डीगढ़ के लिए बस सेवा चलाने की मांग की, जिस पर मन्त्री ने आश्वासन दिया कि उक्त रूटों के लिए बस सेवा चलाए जाने की मांग पर शीघ्र उचित कदम उठाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण गांव के ग्रामीणों ने भी मन्त्री को बिजली की समस्या के बारे में भी अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने एक्सईएन विद्युत विभाग को इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूह खण्ड के पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों ने मन्त्री के समक्ष पूह में पेयजल व सिंचाई योजनाऐं, रोड टायरिंग, सेब ट्रॉली, शोचालयों का निर्माण करने व खेल मैदानों आदि की समस्याओं के वारे में अवगत करवाया, जिस पर उन्होने लोगों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
वहीं नेसंग के ग्रामीणों ने मारकण्डा से सर्दियों में नेसंग गांव को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की भी मांग की, क्योंकि इस स्थान पर प्राकृतिक आपदा के समय व सर्दियों में गलेशियरों के आने से गांव को खतरा हो जाता है। जिस पर मन्त्री ने कहा कि इस बारे, जो भी संभावनाऐं होगी यह देख कर अमल किया जाएगा। इसके लिए उन्होने एसडीएम पूह को भी दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त आसरंग के ग्रामीणों ने गांव में मोबाईल टॉवर लगाने व जंगी के लोगों ने सामूदायिक भवन के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए धन राशी उपलब्ध करवाने की भी मांग की
फ़ोटो स्पिलो में मंत्री ने पूह खंड के लोगों की समस्याएं सुनते।
फ़ोटो स्पिलो में मंत्री ने पूह खंड के लोगों की समस्याएं सुनते।